हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का दम भरा जा रहा है लेकिन हालत यह है कि 100 करोड़ रुपए से कराए गए विकास कार्य अब लापरवाही की भेंट चढ़ गए है। ब्रजघाट में बना लेजर शो, मनोरंजन पार्क, अतिथि गृह अब बंद पड़ा है। देखरेख के अभाव में होने के कारण यह जर्जर होने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गंगानगरी को तीर्थस्थली और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद की जा रही है। विकास कार्य तो हो रहे हैं लेकिन देखरेख के अभाव में यह पैसा खराब होता जा रहा है जिससे लोगों ने नाराजगी ज़ाहिर की है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित