हापुड़ के सराफा बाजार में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर संगठन द्वारा हापुड़ के सराफा बाजार में गणपति बप्पा की स्थापना की गई है जहां सुबह-शाम होने वाली आरती में भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। गणपति बप्पा को भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जा रहा है। लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में इसी पंडाल में भक्तों ने 51 किलो के लड्डू का भोग गणपति बप्पा को लगाया था।
एसोसिएशन के प्रधान राज सावन, वैभव राज ने बताया कि श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर एसोसिएशन ने सराफा बाजार में गणपति बप्पा की स्थापना की है जहां लगे पंडाल को विशेष रूप से सजाया गया है। सुबह व शाम के समय पुजारी द्वारा आरती कराई जाती है। भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी पहुंच रहे हैं।