श्रीकृष्ण लीलाओं को सुन भक्त हुए भाव विभोर
हापुड सीमन (ehapurnews.com):श्री हर मिलाप मिशन हरिद्वार द्वारा संचालित श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर हापुड़ में श्रीमद् भागवत कथा श्री हर मिलाप मिशन के परम अध्यक्ष श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी की अध्यक्षता में 23 जून से चल रही है जो 29 जून तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे किशन बिहार के लाडले धर्मेंद्र शास्त्री ने कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया और राधा रानी के भजनों से सभी को खूब नचाया हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया किशश्री महेश्वरी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार से पधारे हर मिलाप मिशन के परम अध्यक्ष श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज और संगीता हर मिलापी ने सभी को आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा किसी को किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए ।सभी को प्यार से रहना चाहिए। वृंदावन से पधारे किशन के लाडले धर्मेंद्र शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है उन्होंने कहा हर मिलापी बनकर दुनिया में सदा गुजरान कर दिल किसी का मत दुखा तू हर में हरी पहचान कर उन्होंने किशन लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा की पिंजरे में बंद तोता तोती ने झूम झूम कर कथा का आनंद लें श्रीमद् भागवत कथा में पधारें अंबाला मेरठ दिल्ली सयाना बुलंदशहर हापुड़ से पधारी संकीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।दूर-दूर से पधारे श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर कथा का आनंद लिया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया इस अवसर पर गुरदीप राजन चरणजीत नीटूभसीन जगदीश माकन, ज्ञानेंद्र ज्ञानी जी अनिल बब्बर सेठी सुनील सेठी राकेश कालरा विनोद मल्होत्रा राहुल पप्पी माकन ज्योति माकन साहिब दास किशोर सेठी राजू सेठी राजेंद्र बिट्टू किरण सुनीता भगत राज सेठी सरिता अशोक मलिक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता ने कथा का आनंद लिया। श्रीमद् भागवत कथा 29 जून तक चलेगी 30 जून को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more