हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड के तत्वावधान में हापुड के चंडी मंदिर रोड स्थित महावीर मंडप में भजन संध्या का आयोजन किया गया।भगवान श्रीकृष्ण के भजनों का भक्तों ने खूब आनंद लिया और जमकर नृत्य किया।
भजन गायक लीलू शर्मा ने श्रीराधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उन्होंने जब सुनाया मेरे राधा रमण, “छा गई मेरी आंखों में,मेरे दिल में,बस तेरी दीवानगी ” तो श्रोता झूम उठे।
संस्था की अध्यक्ष आराधना बाजपेई ने कहा कि कृष्ण हमेशा ही प्रेम का संदेश देते हैं। यही कारण है कि उनके हाथों में प्रेम की बंसी पहले थी युद्ध करने वाला सुदर्शन चक्र तो बहुत बाद में था।
संस्था की सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि कृष्ण के जीवन का एक एक पल मानव को संदेश देकर जाता है।यदि भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों का समाज पालन करे तो पर्यावरण, नारी उत्पीड़न, आपसी लड़ाई झगडा जैसी समस्याएं स्वत ही हल हो जाएं।यही कारण है कि गीता हमारा हर पल मार्गदर्शन करती है।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता एवं अनीता गुप्ता ने कहा कि मन एवं दिल से यदि कान्हा को पुकारो तो कृष्ण अवश्य आते हैं। वे भक्तो को कष्ट में कभी देख ही नहीं सकते । द्रौपदी की पुकार उदाहरण है।
इस अवसर पर बीना वर्मा, आभा गोयल,प्रमिला अग्रवाल,सुनीता शर्मा,उर्मिला शर्मा, उषा सिंघल,आशा भटनागर,चारु कंसल,सरला शर्मा,कमलेश अग्रवाल,संतोष शर्मा,कल्पना मेहरोत्रा,मधु अग्रवाल,निर्मला,शारदा, रेखा,शशि सिंघल,हेमलता,विनीता चौधरी,निशा जिंदल,सुनील कंसल सत्य प्रकाश डा अनिल बाजपेई उपस्थित थे।
For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700