सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस मुस्तैदी के बीच सावन मास के प्रथम सोमवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब जनपद के शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा, जहां भक्तों ने भगवान भोले का दूध से मिश्रित गंगाजल से जलाभिषेक किया।
सावन मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर तथा अपने-अपने घरों पर स्नान करके पूजन सामग्री के साथ शिवालयों की ओर कूच किया, गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वरा महादेव, दत्तियाना के भूतों वाला शिव मंदिर, छपकौली की श्री श्यामेश्वर महादेव, हापुड़ के गांव सबली के प्राचीन शिव मंदिर के साथ-साथ गांव-गांव में स्थापित शिवालयों में भक्तों ने भोले का जलाभिषेक किया और प्रसाद वितरित किया।
https://ehapurnews.com/manojs-khana-khajana-family-restaurant-has-opened-in-hapur/
अनेक श्रद्धालु तो भगवान भोले की स्तुति करते हुए नृत्य के साथ गांव सबली पहुंचे और जलाभिषेक किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने पुलिस बल के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर