हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के दूसरे दिन सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब रविवार को भोर होते ही देवी मंदिरों की ओर नंगे पैर निकल पड़ा।
हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर, मां पथवारी, श्री मंशादेवी मंदिर, श्री देवी मंदिर, मां शाकुम्बरी देवी, शीतला माता मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे और भक्तों ने परिवार में सुख-स्मृद्धि तथा विश्वकल्याण के साथ-साथ विश्व शांति की कामना की। हापुड़ के मंदिरों को विशेष रुप फूलों व लाइटों से सजाया गया। मंदिरों को जाने वाले मार्ग जयमाता दी के उद्घोष से गूंजायमान रहें। हापुड़ में श्री चंडी मंदिर में मां चंडी जी का विशेष फूल बंगला से सजाया गया व मंदिर परिसर में रंगोली बनाई गई और श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग लगाया।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622