![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-06-30-at-6.32.25-PM.jpeg)
योग साधना शिविर में साधकों ने किया चिंतन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ में वेद प्रचार उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को प्रातःयोग साधना शिविर में हापुड़ नगर के साधकों ने ध्यान लगाकर मानसिक शांति एवं चिंतन का अनुभव किया। आर्य समाज के ब्रह्मा धर्मेंद्र शास्त्री ने यज्ञ का आयोजन किया, तत्पश्चात जयपुर से पधारी भजनों उपदेशिका श्रीमती ज्योति आर्या ने “धर्म की राह से जो गुजर कर गये” तथा “सुनते जाना सुनते जाना देश प्रेम का यह गीत आदि अनेकों भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पानीपत हरियाणा से पधारे प्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य सानंद ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर योगीराज श्री कृष्ण जी के वैदिक स्वरूप का चित्रण किया। उन्होंने कहा कि योगीराज श्रीकृष्ण ने अपने जीवन काल में एक पत्नी व्रत का पालन किया।आज के काल में पौराणिको द्वारा उनकी 16000 रनिया , छलिया , माखन चोर , रास रसैया , राधा प्रेमी बताकर उनका मानमर्दन किया जाता है । किंतु वैदिक मान्यताओं के अनुसार उनकी 16000 रानियां नहीं बल्कि वे वेदों की 16000 ऋचाओं का चिंतन किया करते थे।
समापन पर आर्य समाज के प्रधान पवन आर्या ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आकाश आर्य , सुरजीत सिंह , ओमप्रकाश आर्य (बैंक वाले ) ऋषिपाल सिंह आर्य , सरोज कुमारी , वीना आर्या (चोपला) , डॉ पुष्पा वत्स आदि अनेकों धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586