योग साधना शिविर में साधकों ने किया चिंतन






Share

योग साधना शिविर में साधकों ने किया चिंतन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ में वेद प्रचार उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को प्रातःयोग साधना शिविर में हापुड़ नगर के साधकों ने ध्यान लगाकर मानसिक शांति एवं चिंतन का अनुभव किया। आर्य समाज के ब्रह्मा धर्मेंद्र शास्त्री ने यज्ञ का आयोजन किया, तत्पश्चात जयपुर से पधारी भजनों उपदेशिका श्रीमती ज्योति आर्या ने “धर्म की राह से जो गुजर कर गये” तथा “सुनते जाना सुनते जाना देश प्रेम का यह गीत आदि अनेकों भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पानीपत हरियाणा से पधारे प्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य सानंद ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर योगीराज श्री कृष्ण जी के वैदिक स्वरूप का चित्रण किया। उन्होंने कहा कि योगीराज श्रीकृष्ण ने अपने जीवन काल में एक पत्नी व्रत का पालन किया।आज के काल में पौराणिको द्वारा उनकी 16000 रनिया , छलिया , माखन चोर , रास रसैया , राधा प्रेमी बताकर उनका मानमर्दन किया जाता है । किंतु वैदिक मान्यताओं के अनुसार उनकी 16000 रानियां नहीं बल्कि वे वेदों की 16000 ऋचाओं का चिंतन किया करते थे।
समापन पर आर्य समाज के प्रधान पवन आर्या ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आकाश आर्य , सुरजीत सिंह , ओमप्रकाश आर्य (बैंक वाले ) ऋषिपाल सिंह आर्य , सरोज कुमारी , वीना आर्या (चोपला) , डॉ पुष्पा वत्स आदि अनेकों धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:कृष्णा एडवरटाइजिंग की ओर से सभी शहर वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंअब घर बैठे करा सकते हैं मुफ्त शुगर टेस्ट, जानें कैसेप्रदेश मंत्री का हापुड़ में स्वागतOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!