हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव माधापुर में गणपति जी की स्थापना होने से गांव वालों में खुशी का माहौल होगा। ग्रामीणों का मानना है कि गणेश चतुर्थी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस अवसर पर भगवान गणेश की स्थापना व पूजा का विशेष महत्व है। भक्त भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं। गांव माधापुर में आसपास के क्षेत्र के लोग भी गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी आस्था का परिचय दे रहे हैं। गणेश भगवान का दरबार विशेष रूप से सजाया गया है। गणपति बप्पा को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया जा रहा है। आरती में शामिल होने के लिए भक्त दूर-दूर से आ रहे हैं।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055