हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब बृजघाट पर उमड़ पड़ा। गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ होने के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था को कोई डिगा नहीं सका।
सावन माह के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं का बृजघाट गंगा तट पर पहुंचना शुरु हो गया। श्रद्धालु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब से अपने वाहनों व अन्य वाहनों से पहुंचे और मंगलवार की भोर में पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर मां गंगा का पूजन किया और गरीबों को भोजन कराया तथा वस्त्र, अन्न आदि दान किया। मान्यता है कि सावन माह में गंगा स्नान कर दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है और पापों से मुक्ति मिल जाती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ा गई।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103