Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में स्थित यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही अंधेरा दूर होगा जहां स्ट्रीट लाइटें और हाईमास्क लाइट की व्यवस्था की जाए। इसके लिए यूपीसीडा ने 3.15 करोड़ रुपए की रकम जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने व्यापारियों व कामगारों की सुविधा के लिए क्षेत्र को रोशन करने के लिए यह फैसला लिया है।
औद्योगिक क्षेत्र में फिलहाल 17 सौ के आसपास छोटी या बड़ी फैक्ट्रियां हैं जहां अव्यवस्थाओं का जबरदस्त बोलबाला है। प्रकाश पथ की उचित व्यवस्था न होने की वजह से क्षेत्र अंधकार में डूब जाता है। ऐसे में अंधेरा दूर करने के लिए यूपीसीडा ने सवा तीन करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। फिलहाल चौराहों और मुख्य स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां हाईमास्क लाइटें लगाई जाएंगी।