हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष ने शुक्रवार को जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने के पश्चात किसानों नेताओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और एक ज्ञापन एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय को सौंपा।
राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा का कहना है कि पुलिया की टूटी रेलिंग, जल भराव, बिजली कटौती जैसी परेशानियों से ग्रामीणों को बेहद परेशानी हो रही है लेकिन अधिकारी हैं कि आंखें मूंदे बैठे हैं जिनके खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया।
अपनी मांगों के समर्थन में किसान नेताओं ने एक ज्ञापन एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय को सौंपा।
किसानों का कहना है कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए। इस दौरान जगमोहन, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, पिंटू, प्रकाश, राजपाल सिंह, सर्वेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, मदन पाल, सतवीर आदि उपस्थित रहे।