हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना विधानसभा के विधायक धर्मेश सिंह तोमर लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। न्यायालय के लिए धनराशि देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया तो वहीं धौलाना में हुए भूमि घोटाले की जांच पूरी होने की जानकारी दी।
लखनऊ पहुंचकर विधायक धर्मेश तोमर ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर घोटाले की जांच के बारे में अवगत कराया। वहीं न्यायालय के निर्माण के लिए धनराशि देने पर आभार भी जताया।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055