हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा में बाइक टकराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों की ओर से करीब पांच लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला काजीवाड़ा में एक नाबालिक बाइक चला रहा था जिसने मोहल्ला निवासी सलीम को टक्कर मार दी। इसके बाद सलीम ने नाबालिक को डांट कर भगा दिया। नाबालिक घर पहुंचा और उसने परिजनों को मामले के बारे में बताया जिससे नाबालिक के परिजन आग बबूला हो गए और करीब एक दर्जन लोग सलीम के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने ही थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763