हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में स्थित बिजली घर पर ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बेहद प्रभावित है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। गुस्साए ग्रामीणों को समझाने के लिए जेई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। वही पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात ग्रामीण वापस घर लौट गए।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के धौलाना उपकेंद्र पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और क्षेत्र की प्रभावित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मांग की कि इलाके की विद्युत आपूर्ति बेहद प्रभावित है जिसकी वजह से किसानों को फसल सींचने में परेशानी हो रही है। समय पर पानी न लगने से फसल भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग इस ओर ध्यान दें।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622