हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत डीजल चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। डीजल चोरों ने असौड़ा पैठ पर स्थित धर्म कांटे पर खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह ट्रक का चालक जब जागा तो डीजल टैंक का ढक्कन टूटा देख उसके होश उड़ गए। सड़क पर भी डीजल बिखरा हुआ था जिसने ट्रक मालिक को मामले से अवगत कराया। ट्रक मालिक का कहना है कि उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र निवासी नईम राणा पुत्र हाजी यामीन ने अनुसार उनका यह ट्रक हापुड़ देहात क्षेत्र के असौड़ा पैठ में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया रोड पर स्थित एक धर्म कांटे पर खड़ा था। ट्रक का चालक रविवार की रात ट्रक लेकर यहां पहुंचा जिसमें लगभग 35 हजार रुपए का डीजल भरा हुआ था। चालक ट्रक को धर्म कांटे पर खड़ा कर सो गया। इसी बीच डीजल चोर आए जिन्होंने ट्रक से डीजल चुरा लिया और टैंक खाली कर दिया। सोमवार की सुबह जब चालक की आंख खुली तो टैंक का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए जिसने तुरंत ट्रक के मालिक नईम को मामले से अवगत कराया। नईम ने चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246