![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/05/jila-panchayat-hapur.jpg)
23 गांवों में 3.37 करोड़ से होगा जर्जर मार्गों व नालों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत द्वारा जनपद हापुड़ के 23 गांवों में 3.37 करोड़ रुपए की लागत से जर्जर मार्गों व नालों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। गांव नवादा, डहाना, अकड़ोली, अयादनगर, खेड़ा समेत अनेक गांवों में रास्तों की हालत जर्जर हो चुकी है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं गांव ददायरा, दरियापुर, मुदाफरा सहित अनेक गांवों में नाला निर्माण न होने के कारण जल भराव की स्थिति बनी रहती है। अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि 15वें केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से गांव में सीसी सड़क, खड़ंजा, नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। गांव बिछुपुर, पिपलेहड़ा, दहाना, हिम्मतनगर, नवादा, अकड़ोली, खेड़ा, अयाद नगर, देहरा, मुक्तेश्वर में सड़क बनाई जाएगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586