हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सिकंदर गेट मोती कॉलोनी में गुरुवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से नालों की साफ सफाई तो की लेकिन सारी गंदगी सड़क पर छोड़ दी जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर पड़ी गंदगी से बीमारियों का खतरा मंडराने लगा और लोगों को आने-जाने में बदबू का सामना करना पड़ा। नाले की गंदगी सड़क पर होने से फैली बदबू से लोग बेहद परेशान हैं। रमजान के पाक महीने के कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सड़क पर फैली इस गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में जेसीबी मशीन के माध्यम से नालों की सफाई कराई गई। यह गंदगी सड़क पर छोड़ दी जिससे सारी सड़क गंदी हो गई। ऐसे में लोगों में बेहद नाराजगी है।