बर्तन कारोबार को गति न मिलने से मायूसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीपावली पर्व में कुछ ही दिन शेष रह जाने के बाद भी बर्तन कारोबार में गति न आने से मायूसी छाई पड़ी है, जबकि बर्तनों के गोदामों में करोड़ों रुपए का माल भरा पड़ा है। ये गोदाम अवैध रुप से गली-मौहल्लों व नगर से बाहर स्थापित है।
हापुड़ के बर्तन का कारोबार अपनी एक अलग साख रखता है औऱ विवाह सीजन के अलावा दीपावली पर्व पर अरबों रुपए का कारोबार होता है। हापुड़ से उपभोक्ता के अलावा आस-पास के इलाकों के दुकानदार तथा फेरी वाले बर्तन ले जाकर बेचते है। खपत की मंडियों की मांग भी हापुड़ ही पूरी करता है।
दीपावली पर्व पर बेहतर कारोबार रहने की उम्मीद से कारोबारियों ने महीनों पहले ही गोदाम भरने शुरु कर दिए थे। ये गोदाम गली-मौहल्लों के साथ-साथ हापुड़ के बाहरी इलाकों में स्थापित है। एक-एक गोदाम में कई-कई करोड़ रुपए के बर्तनों का भारी स्टाक है। परंतु बिक्री न होने से मायूसी छाई पड़ी है।
आपकों याद होगा कि उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी ने हापुड़ में कई बर्तन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी करके करोड़ों रुपए जीएसटी की चोरी पकड़ी है। इन मामलों की अभी भी जांच चल रही है।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996