हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने करीब एक हफ्ते पहले पशु व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 66 हजार की नकदी, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहित कुमार पुत्र जयप्रकाश, प्रियांशु पुत्र प्रमोद निवासीगण ग्राम सिसौली थाना मुंडाली मेरठ व कपिल पुत्र जिलेंद्र सिंह निवासी ग्राम मानपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ के रूप में हुई हैं जिन्हें पुलिस ने मुजफ्फरा बागड़पुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि 30 अप्रैल को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी मुदाफरा क्षेत्र के गांव आगापुर चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने हापुड़ के मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी गुलाब को रोककर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। गुलाब पशु खरीदने के लिए जा रहा था। पशु व्यापारी ने जब पुलिस को मामले से अवगत कराया तो विभाग में हड़कंप मच गया जिन्होंने मामले की जांच शुरू की और घटना का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना बाबूगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66,000 रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, अवैध असलहा बरामद किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन