विशेष लोक अदालत में 38 वादों का निस्तारण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ छाया शर्मा द्वारा शनिवार को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में न्यायाधीश अनिता राज न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद से संबंधित 38 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अंकन 23,50,000/-रुपये की धनराशि का सैटिलमेन्ट किया गया।