हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में दो पक्षों में हुई कहासुनी ने संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान महिला समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें हापुड़ के लिए रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है।
गांव वैठ के रहने वाले शाहिद ने बताया कि उसका गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चला रहा है। आरोपी सोमवार की शाम को अपने हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर जबरदस्ती घर में घुस आए और घर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान चीख-पुकार मच गई और चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950