बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव उदयरामपुर नंगला के किसानों ने मसूरी डिवीजन पर पहुंच कर बिजली कटौती के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि नियम अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए वरना किसान मजदूर आंदोलन करेंगे किसानों का कहना है कि चार घंटे ही बिजली मिल रही है जिसकी वजह से ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान हैं।
गुरुवार को धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नंगला के किसान व ग्रामीण इकट्ठा हुए और मसूरी डिवीजन पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि बिजली कटौती से किसान व ग्रामीण बेहद परेशान हैं। मात्र चार घंटे ही बिजली की सप्लाई की जा रही है। यदि नियम अनुसार बिजली नहीं दी गई तो किसान व ग्रामीण आंदोलन करेंगे।