हापुड़, सीमन: हापुड़ मेडिसन एसोसिएशन की अगुवाई में शुक्रवार को यहां आयोजित एक शिविर में राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए। निशुल्क मास्क वितरित होते हुए देखकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कोरोना वायरस के निबटने के लिए सावधानी जरुरी है। लोग मुंह पर मास्क लगाए और हाथ साफ रखने के लिए सेनीटाईजर का इस्तेमाल करे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने निशुल्क मास्क वितरण करने के लिए असहाय लोगों की मदद हेतु लिया है।
हापुड़ में लोगों को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-20 11:53:22.