हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मकर सक्रांति के पावन अवसर पर गंगा सभा पुष्पावती पूठ के पदाधिकारियों ने गरीब लोगों में कंबल वितरित कर पुण्य लाभ कमाया। गंगा सभा के उपसचिव महेश केवट ने बताया की ग्राम पूठ में गुंबद के अंदर रहने वाले महाराज तथा तथा अन्य लोग ठंड के भीषण मौसम में भी बिना गर्म कपड़े के बेहाल थे। उनकी आवश्यकता को देखते हुए गंगा सभा ने उन्हें कम्बल भेंट किए। इस अवसर पर कलवा भगत, मूलचंद आर्य ,विनोद कुमार पंडित ,अमर चंद शर्मा ,ओमा सिंह आदि उपस्थित थे।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811