महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एक धार्मिक संगठन ने सिलाई मशीन वितरित की।हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड के तत्वावधान में यहां श्री चंडी रोड स्थित महावीर मंडप पर सिलाई मशीन वितरित की गई।मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं। इस पुनीत कार्य से प्राप्त सुख अवर्णनीय है सचिव अर्चना कंसल ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित एवं आनंदित कर देते हैं। पूनम गुप्ता ने कहा इस तरह के कार्य हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।इस अवसर पर ,आराधना बाजपेयी, अर्चना कंसल,पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल,आभा गोयल,डा सुनीता शर्मा,अनीता गुप्ता,आशा भटनागर,विनीता चौधरी,बीना वर्मा,निर्मल,शारदा,शशि सिंघल,मंजू,संतोष शर्मा,प्रमिला,नीलम,नीना,उषा ,डा प्रेमलता तिवारी,सुनिताशर्मा,मधु गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586