छिपकर रह रहे पांच जिला बदर पुलिस ने दबोचे
हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, पिलखुवा, थाना हापुड़ देहात व कपूरपुर पुलिस ने जिलाबदर होने के उपरान्त भी न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चोरी छिपे जिला बदर की अवधि में जनपद हापुड की सीमा के अन्दर पर 05 जिलाबदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।जिला बदर आरोपी है-हापुड नगर पुलिस ने गांव गोयनका का जितेन्द्र व अच्छेजा का तिलक,पिलखुआ पुलिस ने रघुनाथपुर के नरेंद्र, कपूरपुर पुलिस ने गांव ढाना के धर्मेंद्र, हापुड देहात पुलिस ने गोंदी के शाह आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586