जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पांच वादों का निस्तारण किया






Share

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पांच वादों का निस्तारण किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लीगल अर्थोटी, राज्य लीगल अर्थोटी एवं मा० राज्य आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का गठन किया गया था। उक्त लोक अदालत में 11 मामलो को रेपर किया गया जिसमे 5 मामले में समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण किया गया और कुल रकम 16,11,455/- का भुगतान भी किया गया। लोक अदालत में मामलो का निस्तारण एक ऐसी पहल है जो परिपक्ता के रूप से न्यायालय से भिन्न है। मामले को समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है जिसमें न्याय शुल्क नही लगता है। जो न्याय शुल्क लगता है वह वापस किया जाता है। इससे फायदा है जिस मामले का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है उसकी अपील नही की जाती है। जहाँ मामले के निस्तारण में धोखा, जालसाजी में किया जाता है उसमें अपील की व्यवस्था होती है। परन्तु ऐसी व्यवस्था में सुलभ सरल एवं त्वरित वाद का निस्तारण किया जाता है जिसमें उभयपक्षों के बीच सौहदय भाईचारा बना रहता है। लोक अदालत में अपने मामलो का निस्तारण समझौते के आधार पर करने पर पक्षकारो को आगे आना चाहिए जिससे कि न्यायालय के मामलो का बोझ कम हो जाता है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:हापुड़: रेवड़ी गजक की दुकान में लगी भीषण आगपुलिसकर्मी के निधन पर अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कीटी.बी. पर कार्यशालाOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!