जनपद हापुड में जिला आबकारी टीम को सब कुछ मिला ठीक-ठाक
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड की आबकारी टीम जगह-जगह शराब की दुकानों की अकस्मात चैकिंग की और चैकिंग के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।टीम में पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी शामिल थे।
उप जिलाधिकारी गढ़ अंकित कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी गढ़ सुश्री स्तुति सिंह एवं संजीव कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र २ मय स्टाफ द्वारा दहाना रोड बक्सर देशी/विदेशी बीयर, स्याना चौपला देसी व विदेशी/बीयर, सिंभावली विदेशी/ बीयर, मोहम्मदपुर खुडालिया , हरोड़ा मोड़ देसी का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया, रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। सभी दुकानों पर टोल फ्री नंबर डिस्प्ले होता हुआ पाया गया तथा रेट लिस्ट भी सभी दुकानों में लगी हुई है।
र्वी0के सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा बुधवार को रामा मेडिकल कालेज के बाहर पास स्थित दुकानों /ढाबों का आक्समिक निरीक्षण किया गया व रिलायंस रोड देशी/विदेशी/वियर व लाखन वियर व मा0शा0 एन0एच0(बी0) का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया, व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। आक्समिक रुप से दुकान में रखे पौवो,वियर केन, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/विदेशी/ बियर श्यामपुर जट्ट, विदेशी/बियर शाहपुर जट,देशी सलारपुर, देशी नौरंगाबाद, देशी मोहम्मदपुर आजमपुर, देशी मुबारीकपुर, देशी शाहपुर मौजा, देशी कुचेसर चोपला का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, आक्समिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586