हापुड, सूवि(ehapurnews.com):उ०प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में शुक्रवार 11अगस्त.2023 को जिला कारागार, हापुड़ का निरीक्षण श्रीमति छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना, गाजियाबाद जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया, डिप्टी जेलर श्री विजय गौतम आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सचिव के द्वारा देखा गया की जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जो आर्थिक रुप से कमजोर है और पैरवी करने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की जरुरत तो नहीं है। इसके साथ साथ महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया। जेल में साफ-सफाई अच्छी पाई गयी। सचिव द्वारा बन्दियों को समयपूर्व रिहाई हेतु पात्र बन्दियों एवं ऐसे बन्दी जोकि अार्थिक रुप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है, उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया, जिससे कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें। बन्दियों से खान-पान व स्वास्थ्य के संंबंध में पूंछे जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। साथ ही साथ सचिव द्वारा बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी कि ऐसे बन्दी जिसकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किन्तु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वे कारागार में अभी तक निरुद्ध है, ऐसे बन्दी विधिक सहायता हेतु अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रस्तुत कर सकते है। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक से प्राधिकरण, हापुड़ से अंकित कुमार व मुन्तियाज अली उपस्थित रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065