हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला पंचायत दस करोड़ रुपए की लागत से जिले के गांवों में विकास कराएगी। इस राशि का इस्तेमाल गांव में पार्कों के निर्माण, नालो और जर्जर रास्तों के निर्माण में लगाया जाएगा। जिला पंचायत के 19 वार्डों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों का निर्माण होगा। गांव को जिला पंचायत ने पहले ही चयनित कर लिया है।
जनपद हापुड़ के गांव झंडा मुर्शदपुर, अच्छेजा, सपनावत, झड़ीना, मुबारकपुर और सलामतपुर में तालाबों का सुंदरीकरण, नालों का निर्माण, जर्जर रास्तों का निर्माण कराया जाएगा जिसमें करीब 10 करोड रुपए की लागत आएगी।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT