हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के वासियाना निवासी शाहनवाज को गाजियाबाद के विजयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है और उसके खिलाफ लूट तथा गैंगस्टर के तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शाहनवाज को प्रताप विहार डीपीएस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर एक्ट में वह लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। गैंगस्टर के अलावा आरोपी पर लूट के दो मामले दर्ज हैं