जनपद निवासी क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक मावी का ‘मेन्स अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी’ में चयन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम धनौरा हापुड़ बाईपास स्थित यूके क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी अभिषेक मावी का चयन मेन्स अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी (ओडीआई) मध्य प्रदेश के लिए हो गया है जिससे अकादमी के बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मतनौरा निवासी अभिषेक मावी के दादा रतनवीर सिंह व पिता अजीत सिंह मध्यमवर्गीय परिवार में पेशे से किसान हैं। कोच अनुभव नरवाल ने अभिषेक मावी के चयन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। बधाई देने वालों में सतेंद्र त्यागी, अतुल सिरोही, अरुण त्यागी, अंकुर चौधरी, पुनीत गर्ग, नितिन भास्कर, दक्ष पाल, आवेश त्यागी, ओमकान्त शर्मा आदि रहे।