हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव करीमपुर भाइपुर मिल्क के रहने वाले ईशान सिसोदिया अंदर-19 फुटबॉल टीम के कप्तान बन गए हैं। इस सफलता पर उनके परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा। बधाईयों का सिलसिला जारी है। फुटबॉल के खेल में ईशान मिडफील्डर के रूप में एक आक्रामक और सुलझे हुए खिलाड़ी के रूप में प्रभावी ढंग से अपना प्रदर्शन करते हैं। ईशान को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में साठा चौरासी में खुशी का माहौल है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699