हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी गौरव को उसके साथी के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में आठ जून को कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बुआड़ा कला गांव से लौट रहे कलेक्शन एजेंट को बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया था जिससे नकदी, टेबलेट, बायोमेट्रिक मशीन व अन्य सामान लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सिंभावली निवासी गौरव को उसके साथी विक्रांत निवासी खतौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065