हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बेटी वंशिका डबास ने नोएडा में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। 19 वर्षीय वंशिका डबास निवासी खैरपुर खैराबाद, नोएडा में आयोजित 21वें प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल “एनआर” में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित आर्यन गेटवेज शूटिंग रेंज के कोच विक्रांत ने बताया कि वंशिका डबास ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया।
नोएडा में 23 से 26 जून तक आयोजित इस शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के कई शूटरों ने हिस्सा लिया जिसमे दिव्या शर्मा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं गरिमा शर्मा ने छंटा स्थान प्राप्त किया। 12 बच्चो ने प्री स्टेट में प्रतिभाग कर स्टेट के लिए क्वालीफाई किया।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214