हापुड, सूवि(ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया व मंडलायुक्त मेरठ मंडल ने HPDA द्वारा गंगा मेला रोड पर पहली पुलिया से ज़िला पंचायत गेट तक निर्मित रोड का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ,CDO प्रेरणा सिंह, एचपीडीए वीसी डा. नितिन गौड़ के सहित प्राधिकरण के स्टाफ़ व बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थितथे।
उल्लेखनीय है कि मेला रोड पर नवोदय विद्यालय के सामने विगत काफी समय से सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था मे थी और यह जल भराव के कारण आम जनता को आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
प्राधिकरण ने अपनी अवस्थापना निधि से इस सड़क का सुदृर्दीकरण कराया है इस पर 1.8 करोड़ का व्यय हुआ है।
इस अवसर पर आयुक्त एवं DM ने प्राधिकरण की प्रशंसा की। विधायक ने भी इस मार्ग को ठीक करने के लिए अथक प्रयास किया।
विदित हो कि यह मार्ग गढ़ गंगा मेले का मुख्य मार्ग है।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more