रोडवेज बस चालकों के व्यवहार से दिव्यांग खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिव्यांग सेवा समिति हापुड़ ने आरोप लगाया है कि हापुड़-नोएडा के बीच चलने वाली रोडवेज बस चालक व परिचालक दिव्यांगजनों के प्रति अच्छा बर्ताव नहीं करते है।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन देकर मांग की है कि हापुड़-नोएडा के मध्य संचालित रोडवेज बस चालकों को हिदायत देने की मांग की है कि चालक व परिचालक दिव्यांगजनों के प्रति व्यवहार मृदु करें।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065