डीएम और कप्तान पहुंचे गंगा मेला स्थल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़-गंगा मेले आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और एक गतिविधि व कार्य पर कड़ी नजर रखे है। हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अन्य अफसर शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर के गढ़-गंगा मेला स्थल पर पहुंचे और मेला स्थल का पैदल ही भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधिक को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूरी करने का आदेश दिया।
गढ़मुक्तेश्वर में गंगा मेला 17 नवम्बर से 29 नवम्बर तक लगेगा और 30-35 लाख श्रद्धालुओं के गंगा मेले में पहुंचने की उम्मीद है। लोकसभा-2024 का चुनाव सिर है और राजनीतिक गतिविधियां भी मेले में बढ़ेगी।