हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने के बकाए का भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। डीएम ने आदेश दिया है कि शीघ्र ही किसानों के बकाए का भुगतान किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी जिलाधिकारी ने शुगर मिल के अधिकारियों को कुछ घंटों के लिए थाने भेज दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने किसानों के बकाए का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही किसानों के बकाए का भुगतान किया जाए।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT