बिना ड्राईविंग लाइसैंस के सड़क पर ट्रैक्टर न चलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हापुड़ सहित प्रदेश भर में ट्रैक्टर ट्रालियों से हो रहे सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए परिवहन अधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर बिना ड्राईविंग लाइसैंस के ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क पर न दौड़े। परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली के प्रयोग से अधिक मौत होने की रिपोर्ट मिलती है। अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवरों को जागरूक करें। बिना डीएल कोई ट्रैक्टर न चलाए। उन्होंने ब्लैक स्पाट, अवैध कट्स, सवारी वाहनों में अनुमन्य संख्या से ज्यादा सवारियों को बैठाया जाना, ढाबों/सड़क किनारे वाहनों का अवैध रूप से खड़ा करने को ठीक कराते हुए सड़क दुर्घटना में होने वाले मौतों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये। अधिकारी वाहन डीलरों को अपनी एजेंसी पर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन संबंधी होर्डिंग/बैनर अवश्य लगवायें।
बता दें कि जनपद में ट्रैफिक रुल की धज्जियां उड़ते हुए हजारों ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क पर दौड़ रही है और पूरी तरह से उनका व्यवसायिक उपयोग हो रहा है। छोटा हाथी, ट्रक आदि से भी अधिक माल ढोह रही है और आए दिन हादसे हो रहे है। ये व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रालियां ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग की आय के बहुंत बड़े स्त्रोंत है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132