हापुड़ के चिकित्सकों ने तीन गांवों में लगाए स्वास्थ्य शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ की अगुवाई में रविवार को जनपद के गांव धनौरा, बझीलपुर, व मलकपुर में रविवार को निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाए गए। जिसमें करीब 680 रोगियों ने अपने पंजीकरण कराया। शिविरों में जुखाम, बुखार, खांसी व डायरिया आदि रोगों के ग्रसित रोगी पहुंचे। रोगियों को दवाईयां वितरित की गई और पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील त्यागी व चिकित्सा अधीक्षक दिनेश खत्री आदि ने हैल्थ कैम्प शिविरों का जायजा लिया। आईएमए की अगुवाई में आयोजित तीन गांवों के चिकित्सा शिविरों में हापुड़ के सभी चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457