हापुड़ बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगिर सीएचसी पर होगी डाक्टरों की तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 14 नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जल्द उपचार शुरू किया जाएगा। इन सीएचसी के संचालन के लिए 84 डाक्टर व 140 पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती होगी। यानी कुल 224 डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती की जाएगी। शासन ने नए पदों को सृजित किए जाने और इन्हें सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने को मंजूरी दे दी है। जल्द पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
प्रत्येक सीएचसी पर छह डाक्टर व 10 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। एक फिजीशियन, एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट, एक रेडियोलाजिस्ट और एक डेंटिस्ट शामिल हैं। जिन 14 जिलों में सीएचसी खोली जा रही है, उनमें आवस्ती लखनऊ के बेहटा, मुरादाबाद के रतनपुर कला, बलरामपुर के हरैया सतधरवा, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशांबी के करारी. मुजफ्फरनगर के सिसौली, हापुड़ के बहादुरगढ़, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्रीनगर, बदायूं के इस्माइलनगर, हापुड़ के गोहरा आलमगीर और सुलतानपुर के डिहदुग्धपुर शामिल हैं।