हापुड़-श्रीनगर सुधार समिति हापुड़ द्वारा पूरे मौहल्ले मे सैनेटाइजिंग व कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पूरे वार्ड 34 के प्रत्येक घर की बाहरी खिड़कियां, दरवाजे, नाली व खुले में खडे़ वाहनों को सैनेटाइजिंग कराया जा रहा है।
आपको अवगत करा दें कि समिति 2006 से निरंतर जनसेवा कार्य करके वार्ड व प्रशासन का सहयोग करती आ रही है,जैसे समय -समय पर दवाई छिड़काव, जरूरतमन्द लोगों को भोजन व चाय वितरण, मेडिकल जॉच शिविर, साफ सफाई के कार्य, बिजली, पानी, पुस्तक वितरण, पौधारौपण व साथ ही साथ इस महामारी के रोकथाम के लिये जरूरी निर्देश भी लोगों तक पहुंचा रही है।
संस्थापक सदस्य ञिलोक नाथ ने सभी से लाकडाउन के नियमों का पालन करने तथा बहार से वार्ड में आने वाले रेड़ीवालों से उचित दूरी से खरीदारी करने का आग्रह किया एवम संदिध मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की.
समिति अघ्यक्ष राज कुमार शर्मा ने हापुड़ जनपद व देश को जल्दी कोरोना मुक्त करने व कोरोना योद्दाओं का सम्मान करने ये की शपथ दिलाई।इस अवसर परनितिन , ञिलोक शर्मा, गौरव गोयल, दीपक कश्यप, दिपाशु गर्ग, संदीप भटनागर आदि उपस्थित थे।
