हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर के विकास के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है जिसे आगे भेजा जाएगा और क्षेत्र का विकास होगा। दरअसल जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा शनिवार को तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीएसटी को लेकर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। तीर्थ नगरी में शीघ्र ही विकास कार्य होंगे। इस अवसर पर एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264