हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत की प्रमुख डायग्नोस्टिक चैन डॉ लाल पैथ लैब ने अपने अतरपुरा चौपला स्थित ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर को “विनर अवार्ड” देकर सम्मानित किया जिसमें कंपनी की ओर से कुलदीप चौहान व मनीष सैनी उपस्थित रहे। उन्होंने हापुड़ स्थित डॉ. लाल पैथ लैब के संचालक सचिन गुप्ता व जतिन गुप्ता को उनके समस्त स्टाफ को शील्ड देकर बधाई दी तथा बताया कि इस सेंटर ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मेगा बीटीएल कैंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके द्वारा कंपनी की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
हापुड़ स्थित डॉ. लाल पैथ लैब संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि डॉ. लाल पैथ लैब भारत की नंबर वन पैथोलॉजी लैब है जिसके देश में 4500+ सेंटर है तथा 5000+ टेस्ट होते है जिसमें जांच में सबसे ज्यादा गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है जिससे एक्यूरेट (सटीक) रिपोर्ट आती है।
सचिन गुप्ता ने इसका श्रेय अपने स्टाफ व क्षेत्रवासियों के सहयोग को दिया जिसमें विशाल सैनी , मयंक त्यागी ,राहुल कुमार, हर्ष अग्रवाल, सन्नी कुमार व सूरज उपस्थित रहे।