पिलखुवा में डा मुखर्जी को याद किया गया
हापुड, सीमन/सुरेश जोन(ehapurnews.com):श्री मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय के तत्वावधान में आर्य समाज पिलखुवा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सुधीर गोयल ने पुस्तकालय के इतिहास पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ सफल शिक्षाविद थे, डॉ मुखर्जी समाज में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष के नाते ही जाने जाते हैं परन्तु २८ वर्ष की आयु में १९२९ से कांग्रेस पार्टी से १९४४ तक सांसद रहे फिर कुछ मतभेद होने पर हिंदू महासभा से सुहरावर्दी के खिलाफ सांसद बने। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल हुए। डॉ मुखर्जी के पिता सर आशुतोष मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति थे,सर आशुतोष मुखर्जी के निधन के पश्चात डॉ मुखर्जी विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी में शामिल किए गए और सात वर्ष पश्चात ही ३५ वर्ष की अल्पायु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाला ।
इसके पश्चात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में डॉ वागीश दिनकर, राजपाल शर्मा राज ,डॉ सतीश वर्धन ने काव्य पाठ किया । मार्गदर्शक सुरेश चन्द्र, सुधीर गोयल, सुशील अग्रवाल, वागीश दिनकर अध्यक्ष विपिन अग्रवाल,मंत्री राजपाल शर्मा, विनय गुप्ता, लज्जा रानी गर्ग, ममता तोमर, रीटा महरोत्रा, अशोक गोयल,गिरीश गर्ग,अतुल मित्तल,बिजेन्द्र लोहे वाले,
अजय गोयल, वीरसैन बंसल आदि का सहयोग रहा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878