डा.मुखर्जी का बलिदान सदैव याद रहेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 123वें जयंती पर नमन करते हुए हापुड़ के भाजपाइयों ने उन्हें अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति, देश की एकता औऱ अखंडता को समर्पित था। देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके अनुदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में डा.मुखर्जी के सपनों को साकार किया जा रहा है। उन्होंने सदैव तुष्टीकरण की नीतियों का विरोध किया उन्होंने डा.मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर