धीरखेड़ा में 5.55 करोड़ की लागत से होगा नाली व सड़क का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अब जल्द ही सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क पर नाली निर्माण में करीब 5.55 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। पिछले लगभग दो महीने से धीरखेड़ा की समस्या के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्र में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। सड़कों से धूल उड़ती है जिसकी वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में अब उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए जा रहा है। इस दिशा में टेंडर निकाले गए हैं। सड़क संख्या 1 से 4 के सुदृीकरण व नाली का निर्माण 3.33 करोड़ और सड़क की संख्या 5 के सुदृीकरण नाली का निर्माण कार्य 2.23 करोड़ रुपए से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586