
पिलखुवा: सड़क हादसे में हुई चालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाईवे-9 पर छिजारसी पुलिस चौकी के सामने यू-टर्न ले रहे ट्रक में पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप चालक हैदर अली की मौके पर ही मौत हो गई।
हापुड़ के चमरी निवासी हैदर अली (30) बुधवार की देररात पिकअप लेकर गाजियाबाद जा रहा था। पिलखुवा के छिजारसी पुलिस चौकी से सामने कट पर आगे चल रहा ट्रक चालक यू-टर्न लेने लगा। इसी दौरान पीछे से हैदर अली की गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। जिसमें हैदर अली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700