हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मेरठ से आई औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा और तीन नमूने संग्रहित कर जांच को भेजे। औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल है। इस दौरान भगवती गंज स्थित गोदाम में औषधि विभाग की कार्रवाई जारी है।
औषधि विभाग के मेरठ मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से दवाइयां रखी हुई है जिसके बाद विभाग ने हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मधुबन कॉलोनी के पास फ्लाईओवर के नीचे मौजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापा मारा और तीन नमूने संग्रहित कर जांच को भेजें। लैब की रिपोर्ट आने के पश्चात नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं औषधि विभाग की टीम ने भगवती गंज के एक गोदाम में भी छापा मारा जहां कार्रवाई अभी भी जारी है। फिलहाल सेल परचेस के बिल भी देखे जा रहे हैं।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504